21 दिन का अल्टीमेटम, नहीं हुई कार्रवाई तो फिर होगा आंदोलन बक्सर खबर। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र की 13 सूत्री मांगों को लेकर बलुआ निमेज पुल के पास पिछले पांच दिनों से चल रहा राजद का धरना शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया। धरना स्थल पर पहुंचे बीडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और कहा कि प्रखंड स्तर की मांगों को वे शीघ्र पूरा करेंगे, जबकि अन्य प्रमुख मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। धरना समिति ने प्रशासन को 21 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन फिर से तेज किया जाएगा और आमरण अनशन तक किया जाएगा।
धरना की अध्यक्षता राजद नेता संतोष यादव ने की जबकि संचालन राजद के जिला उपाध्यक्ष शशि राय ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 13 सूत्री मांगें जनता की जरूरत से जुड़ी हुई हैं, लेकिन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और जनता परेशानियों से जूझ रही है। प्रमुख मांगे- 01. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जांच कर मुआवजा दिया जाए।02. बलुआ-निमेज पुल से माली डेरा–सेमरा–नंदपुर तक संपर्क पथ बनाया जाए।03. कोईलवर बीर बाबा बलुआ घाट से भागड़ में जवहि दियर हेतु पुल एवं सड़क बने।04. चौबेचक से निमेज-बलुआ पुल तक सड़क का निर्माण।05. गोकुल जलाशय को इको-टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाए।06. किसानों को सस्ते दर पर खाद–यूरिया व डीएपी सरकारी निगरानी में मिले।07. किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध हो।08. सिमरी बाजार को जलजमाव से मुक्त किया जाए।09. दियारा इलाके में आगजनी की समस्या हेतु फायर स्टेशन बने। 10. चक्की प्रखंड में आर्सेनिक बचाव हेतु जल प्लांट की स्थापना। 11. ब्रह्मपुर प्रखंड में एक महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाए। 12. नहरों के अंतिम छोर तक सिंचाई का पानी पहुंचे। 13. प्रखंड व अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए।

धरना स्थल पर हरेंद्र सिंह, मैनेजर यादव, सतेंद्र यादव, मुन्ना यादव, शिवजी तिवारी, बिनोद यादव, अजीम मियां, हरेंद्र चौधरी, मुना पासवान, रमेश रंजन यादव, विकास यादव, शिवजी सिंह, सुजीत कुमार, रंगलाल निषाद, केदार यादव, सुनील सिंह, रामायण माली, धर्मेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


































































































