-पहले घोषित हो हुआ था इनाम, जगदीश मुखिया हत्याकांड में पड़ा था नाम
बक्सर खबर। जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल रविन्द्र कुंवर को सिमरी के पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी गिरफ्तारी मंगलवार को पैतृक गांव डुमरी से हुई थी। हालांकि इसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। सूत्रों के अनुसार दो दसक पहले इसका नाम भोजपुर के जगदीश मुखिया हत्याकांड में सामने आया था।
उसके बाद से पुलिस इसे तलाश रही थी। लेकिन, यह पकड़ में नहीं आ रहा था। इस केस के अलावा कुछ अन्य मामले भी इसके विरूद्ध सिमरी थाने में दर्ज किए गए थे। पुलिस की माने तो इसके विरूद्ध लाल वारंट भी जारी था। इसी बीच सोमवार की रात यह अपने गांव पहुंचा। तड़के इसकी भनक सिमरी पुलिस को लग गई। टीम ने मंगलवार को इसे डुमरी से गिरफ्तार कर लिया और लगे हाथ जेल भेज दिया।

































































































