छात्रा का स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक मॉडल नेशनल लेवल के लिए चयनित बक्सर खबर। स्थानीय एमपी हाई स्कूल की होनहार छात्रा लवली कुमारी ने विज्ञान के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। पटना स्थित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में आयोजित 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में लवली द्वारा प्रस्तुत मॉडल का चयन अब राष्ट्रीय स्तर के लिए हो गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वर्ग में लवली कुमारी ने ‘स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक’ नामक एक उपयोगी और नवाचारी मॉडल तैयार किया था। 5 और 6 जनवरी को आयोजित इस प्रदर्शनी में विशेषज्ञों ने मॉडल की खूब सराहना की। लवली की इस बड़ी सफलता को लेकर बुधवार को एमपी हाई स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार ने छात्रा लवली कुमारी को मेडल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं, लवली के माता-पिता को भी बुके और पुष्प माला पहनाकर सम्मान दिया गया। इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाने वाले मार्गदर्शक शिक्षक तमन्ना परवीन और अनुप कुमार को भी प्रधानाध्यापक द्वारा उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं स्मिता कुमारी, अशोक कुमार, पुरुषोतम पाण्डेय, प्रियंका ओझा, अनीता कुमारी, संजुबाला, मृदुला सिंह, रंजना श्रीवास्तव, अंजु, बबीता कुमारी, संगीता तिवारी, सुनील कुमार, शैल कुमारी, नीता कुमारी और गीता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे और लवली को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।





























































































