बक्सर स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई- 14 बोरी शराब, 4 गिरफ्तार बक्सर खबर। रेलवे स्टेशन बना रणभूमि, और आरपीएफ के सटीक बाउंसर ने शराब तस्करों को पवेलियन भेज दिया। बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद तस्करों का खेल जारी था, लेकिन बीती रात बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 बोरी अवैध शराब बरामद की और चार युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह अभियान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर उदय सिंह पवार के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार के नेतृत्व में चला। देर रात बक्सर आने-जाने वाली ट्रेनों में सघन जांच की गई। इसी दौरान गाड़ी संख्या 03602 के आगमन पर टीम ने छापेमारी कर शराब की भारी खेप पकड़ ली।
बरामदगी का ब्योरा: कुल 348 लीटर शराब 1. ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की – 60 बोतल (750मिली) 2. रॉयल स्टैग व्हिस्की – 96 बोतल (750मिली) 3. मैजिक मोमेंट्स व्हिस्की – 12 बोतल (750मिली) 4. किंगफिशर स्ट्रांग बियर – 280 कैन (500मिली) 5. मेडुसा स्ट्रांग बियर – 164 कैन (500मिली) कुल मूल्य: 1,89,640 रुपए

तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवकों की पहचान रौशन कुमार 22 वर्ष निवासी यारपुर, बीडी कॉलेज, पटना। पप्पू कुमार 32 वर्ष निवासी यारपुर जोगिया टोला, पटना। अमन कुमार 21 वर्ष निवासी फुलमाली, बेगूसराय और रोहित कुमार 20 वर्ष निवासी रामधनीपुर, पटना के रूप में हुई। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार, एसआई विजेंद्र मुवाल, एसआई दिनेश चौधरी, एएसआई उमेश कुमार राय, आरपीएसएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम शामिल रही। पकड़े गए आरोपियों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया, जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।