-अपराह्न तीन बजे से भागवत कथा कहेंगे शास्त्री जी
बक्सर खबर। रामेश्वर मंदिर के आज सोमवार से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ प्रारंभ हो रहा है। रविवार को जलभरी के साथ इसका श्रीगणेश किया गया। जिसमें सर्वजन कल्याण सेवा समिति के सदस्य व भागवत मर्मज्ञ आचार्य कृष्णानंद जी पौराणिक ( शास्त्री जी) शामिल हुए।
वे स्वयं श्रद्धालु भक्तों के साथ माथे पर श्रीमदभागवत की पोथी लेकर निकले तो लोगों ने श्रद्धा से हाथ जोड़ लिए। सूचना के अनुसार यह यज्ञ सात अगस्त से 13 तक चलेगा। साथ ही साथ प्रत्येक दिन अपराह्न तीन से संध्या सात बजे तक भागवत कथा होगी। शास्त्री जी के श्री मुख से श्रद्धालु इस कथा का श्रवण कर सकेंगे। इसकी जानकारी समिति के सदस्य व अरुण मिश्रा ने बक्सर खबर को दी।
































































































