प्रचार का अंतिम दिन : भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज डुमरांव में करेंगी पदयात्रा

0
696

-मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के लिए करेंगी प्रचार
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को थम जाएगा। इस अंतिम दिन को खुशनुमा बनाने के लिए भोजपुरी मशहूर गायिका शिल्पी राज डुमरांव आ रही हैं। वह जदयू के एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में पदयात्रा करेंगी। सूचना के अनुसार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाली उनकी पदयात्रा की शुरुआत राज हाई स्कूल थाना डुमरांव से होगी। इसके बाद शोभायात्रा राज हॉस्पिटल, गोला बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शहीद गेट और राजगढ़ चौक होते हुए छठिया पोखरा तक पहुंचेगी, जहां शिल्पी राज का भव्य स्वागत किया जाएगा।

स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। जगह-जगह बैंड-बाजे और फूलों से स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। माना जा रहा है कि शिल्पी राज की लोकप्रियता और उनकी गायकी का जादू युवाओं व महिलाओं को राहुल सिंह के पक्ष में गोलबंद करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने कहा कि डुमरांव की जनता बदलाव चाहती है, और यह बदलाव विकास, सुशासन और युवा नेतृत्व की दिशा में होगा। शिल्पी राज जैसी प्रतिभाशाली कलाकार का सहयोग हमारे अभियान में नई ऊर्जा भरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here