दो चौकीदार घायल, तीन जीपें तोड़ी गईं, सीओ को बस में बैठाकर निकाला गया सुरक्षित बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मौज में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। प्रशासनिक टीम कब्जा दिलाने दलबल और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस दल पर अचानक पथराव कर दिया। इस हमले में पुलिस की तीन जीपों और जेसीबी मशीन के शीशे चकनाचूर हो गए। वहीं दो चौकीदार घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि विवादित जमीन खाता संख्या 235, क्षेत्रफल 6 एकड़ 99 डिसमिल की है। यह जमीन मूल रूप से अभिषेक प्रताप सिंह की थी, जिसे बाद में चंद्रकांत राय ने खरीदा।
चंद्रकांत राय को इस जमीन की डिग्री एसडीएम, डीएम और हाईकोर्ट से मिल चुकी है। लेकिन, समहुता टोला के लोग इसे “शेरशाह का पोखरा” बताते हुए लंबे समय से खेल मैदान की तरह इस्तेमाल करते आ रहे हैं। राजपुर की सीओ शोभा कुमारी एसडीएम के आदेश पर जेसीबी और पुलिस बल के साथ जमीन कब्जा दिलाने पहुंची थीं। विरोध बढ़ता देख भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस टीम को वहां से पीछे हटना पड़ा। सीओ को सुरक्षित निकालने के लिए उन्हें एक बस में बैठाकर बाहर लाया गया। सदर डीएसपी गौरव पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।