चौसा थर्मल पावर प्लांट से शनिवार की शाम से ही लापता था बक्सर खबर। चौसा के थर्मल पावर प्लांट और सिकरौल गांव के पास स्थित एक तालाब से रविवार की शाम एक मजदूर का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान कालीचरण प्रसाद उम्र 47 वर्ष, पिता देवनाथ प्रसाद, निवासी महम्मदपुर, थाना भोरहा, जिला सारण के रूप में हुई है। वह चौसा स्थित थर्मल पावर प्लांट में मजदूरी करता था। रविवार की शाम कुछ ग्रामीण जब पोखरे के पास पहुंचे तो उन्हें पानी में एक शव तैरता नजर आया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राजपुर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि मृतक कालीचरण शनिवार की शाम से ही लापता था। परिजनों और साथ काम करने वाले मजदूरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का पता चल पाएगा। घटना के बाद से मृतक के साथ काम कर रहे मजदूरों और गांव के लोगों में शोक का माहौल है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।