जलापूर्ति बाधित होने पर शिकायत प्रक्रिया की जानकारी से अनभिज्ञ थे ग्रामीण बक्सर खबर। शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सिमरी प्रखंड के केशोपुर और बलिहार पंचायत के अलग-अलग वार्डों में चल रही केशोपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। यह योजना गंगाजल के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें दिन में दो बार शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति मिल रही है, जिससे उन्हें पहले की तरह आर्सेनिक युक्त पानी पीने की मजबूरी से छुटकारा मिल गया है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी काफी राहत मिली है।
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि जलापूर्ति बाधित होने की स्थिति में ग्रामीणों को शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया या स्थान की जानकारी ही नहीं है। इस पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया कि शिकायत के लिए जरूरी दूरभाष नंबर सार्वजनिक स्थलों पर दीवाल लेखन के माध्यम से प्रदर्शित कराएं, ताकि कोई असमंजस न रहे। सिमरी बीडीओ को यह निर्देश दिए गए कि जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं और क्षतिग्रस्त रास्तों की मरम्मती को लेकर हर 15 दिन पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता को दें। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि जलापूर्ति में पाई जा रही खामियों का तुरंत समाधान कराया जाए ताकि लोगों को निरंतर और शुद्ध जल आपूर्ति मिलती रहे।