बक्सर खबर। मशहूर फैशन ब्रांड वैनह्यूसेन के शो रुम का आज क्रिसमस के दिन शुभारंभ हो रहा है। दोपहर साढ़े बाहर बजे इसका विधिवत उद्धाटन सदर विधायक संजय तिवारी करेंगे। लेकिन ग्राहकों के लिए बेहतर खबर यह है कि पहले सौ ग्राहकों को कंपनी विशेष छूट दे रही है। तीन हजार रुपये की खरीद करने वाले को अगले एक हजार रुपये की मुफ्त खरीद का ऑफर होगा। अर्थात अगर आप चार हजार रुपये तक की खरीद करते हैं। तो एक हजार रुपये बिल में माफ हो जाएगा।
वैसे आज शुभारंभ का दिन है। इस लिए अन्य ग्राहकों को भी खरीद में छूट मिलेगी। यह शोरूम पीपी रोड में पुराने चर्च मार्केट में स्थित है। आज क्रिसमस है इस वजह से उसी अंदाज में इसे सजाया गया है। शोरूम के संचालक दौलत गुप्ता ने बताया दोपहर साढ़े बारह बजे मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। लेकिन, ग्राहक उससे पहले भी आकर खरीद कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)

































































































