नावानगर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया, रॉयल्टी का 25 गुना दंड भी लगा बक्सर खबर। जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को खनन विभाग ने नावानगर थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी के दौरान अवैध रूप से मिट्टी का खनन एवं परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त किया गया। इस मामले में संबंधित वाहन के विरुद्ध नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि उक्त ट्रक बिना वैध अनुज्ञप्ति एवं बिना ई-चालान के अवैध रूप से मिट्टी का खनन व परिवहन कर रहा था।
जो खनन अधिनियम एवं नियमावली का सीधा उल्लंघन है। इस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करते हुए ट्रक मालिक पर आठ लाख रुपए का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त अवैध रूप से निकाली गई मिट्टी पर देय रॉयल्टी का 25 गुना दंड भी लगाया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार निगरानी एवं कार्रवाई जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वाहन जब्ती, प्राथमिकी एवं आर्थिक दंड की कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी।





























































































