‌‌‌ त्योहार का शानदार ऑफर : गंगा राम मदन प्रसाद ज्वेलर्स दे रहा 25 प्रतिशत की छूट

0
190

-हीरे के आभूषण पर प्रभावी होगी स्कीम, चांदी और सोने के प्योर सिक्के मिलेंगे प्यारे
बक्सर खबर। त्योहारी सीजन प्रारंभ होते ही बाजार में ऑफर की धूम प्रारंभ हो जाती है। इस कड़ी में शहर के मशहूर स्वर्ण आभूषण कारोबारी झून बाबू सर्राफ की दुकान गंगा राम मदन प्रसाद ज्वेलर्स ने ऑफर लांच किया है। हीरे के आभूषण की खरीद पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह स्कीम 22 सितंबर अर्थात नवरात्रि की पहली तिथि से प्रारंभ हुई है। यह स्कीम अगले माह तक जारी रहेगी।

पुराना चौक स्थित इस आभूषण दुकान के संचालक अशोक सर्राफ ने बताया। हमारे यहां 92.5 हॉलमार्क सोने के आभूषण उपलब्ध हैं। इसके अलावा 9999 एमएमटीसी वाले सोने व चांदी के सिक्के उपलब्ध हैं। जिसकी खरीद लोग दिवाली और धनतेरस पर कर सकते हैं। इसके अलावा चांदी के बर्तन, पूजन सामग्री और शादी के संपूर्ण जेवर उपलब्ध हैं। झून बाबू सर्राफ की यह दुकान शहर की सबसे पुरानी व विश्वसनीय प्रतिष्ठानों में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here