– 18 को श्रम भवन में लग रहा है रोजगार मेला
बक्सर खबर। आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। कुल पचास युवाओं को साक्षात्कार के बाद सीधे नौकरी मिलेगी। अगर उनके पास शैक्षणिक प्रमाणपत्र उपलब्ध है। जिला प्रशासन ने इसकी सूचना जारी की है। 18 सितंबर को संयुक्त श्रम भवन आईटीआई परिसर चरित्रवन में यह मेला लगेगा। सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक वैसे युवक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हैं। इस मेले में शामिल हो सकते हैं। शिविर का आयोजन SKILLZDESK प्रा0 लि0 के द्वारा किया जा रहा है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन युवाओं का चयन होगा। उन्हें टाटा मोटर व बजाज ऑटो प्रा लि में काम मिलेगा। हालांकि शुरुआती कार्य ट्रेनी के रूप में लिया जाएगा। इसके लिए 15 से 18 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा। कुल पदों की संख्या 50 है। चयनित युवाओं को कंपनी अहमदाबाद ले जाएगी। क्योंकि वही कार्यक्षेत्र होगा। इच्छुक आवेदक तय तिथि को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा व रंगीन फोटो लेकर शिविर में शामिल हो सकते हैं। शिविर के दौरान ही युवाओं का एन0सी0एस0 पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।


































































































