बक्सर खबर। नहाने के दौरान आज सोमवार की सुबह एक युवक गंगा में डूब गया। उसे बचाने उतरा दूसरा साथ भी डूब रहा था। जिसे वहां मौजूद लोगों की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। जब इसकी सूचना नगर थाने को लगी तो प्रशासनिक मदद से वहां गोताखोर बुलाए गए।
लेकिन दो-तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद हुई राजा का शव नहीं मिल पाया है। उसके साथी गुड्डू शर्मा ने बताया हम लोग पटना के रहने वाले हैं। यहां कार्पेटर का काम करते थे। सुबह रामरेखा घाट नहाने आए इसी दौरान हादसा हुआ। वह छोटी बाजार मंगलपुरा पटना सिटी का रहने वाला था।



































































































