-असलहा व लूट का वाहन, मोबाइल बरामद
बक्सर खबर। चार अपराधियों ने मिलकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन लूट लिया था। पुलिस ने इस मामले का उदभेदन करते हुए लूटा गया वाहन बरामद कर लिया है। साथ ही चार अपराधी पकड़े गए हैं। जिनके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना रोहित दुबे है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास है। उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य तीन सदस्य व झारखंड में बेची गई पिकअप बरामद हो गई।
रोहित मूल रुप से कृष्णाब्रह्म थाना के बड़का ढ़काइच का रहने वाला है। फिलहाल मुफस्सिल थाना के पांडेयपट्टी में रहता था। उसके बयान पर दीपक कुमार पुत्र श्रीनिवास सिंह, ग्राम दुबौली, झमन राम पुत्र राजू राम, रोहित कुमार पुत्र संजय राम, दोनों गांव जरिगांवा (सभी थाना मुफस्सिल) को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने 18 जनवरी को मुफस्सिल थाना के पवनी गांव से पुरब नवा गांव मोड के पास नया भोजपुर के रहने वाले जमशेद खां की गाड़ी, मोबाइल फोन व रुपये लूट लिए थे। इनके पास से चार फोन, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक व दो जिंदा कारतूस मिले हैं। कांड के उदभेदन में मुफस्सिल के प्रभारी मनोज कुमार व डीआईयू की टीम का योगदान रहा।

































































































