मानव बल ने ठेकेदारी प्रथा खत्म करने और मुआवजे की मांग उठाई बक्सर खबर। स्थानीय पावर हाउस परिसर स्थित फ्यूज कॉल सेंटर में रविवार को बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के संयुक्त अध्यक्ष राम आशीष यादव और भारत लाल सिंह ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अगर 25 जून तक मानव बल की लंबित मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 26 जून से पूरे बिहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। मानव बल ने आरोप लगाया कि एजेंसी और ठेकेदार आए दिन नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। 30 दिन काम कराने के बावजूद सिर्फ 26 दिन का वेतन दिया जाता है, और ओवरटाइम का भुगतान भी नहीं किया जाता। एजेंसियों द्वारा शारीरिक और आर्थिक शोषण की हद पार हो चुकी है।
वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि मानव बल को एजेंसी से मुक्त किया जाए और 60 वर्ष तक नौकरी की गारंटी दी जाए। साथ ही, करंट या दुर्घटना से होने वाली मौत पर चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाए-जैसा कि आम लोगों को दिया जाता है। बैठक में सभी मानव बल के लिए जीवन बीमा की सुविधा और ओवरटाइम पर अतिरिक्त भुगतान की मांग भी उठाई गई। वक्ताओं ने चेताया कि यदि सरकार और विभाग ने समय रहते मांगों पर गौर नहीं किया, तो हड़ताल के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा। बैठक में बताया गया कि पूरे बिहार में लगभग 9300 मानव बल कार्यरत हैं, जिनमें बक्सर जिले में 300 और नगर क्षेत्र में 35 कार्यकर्ता शामिल हैं। सभी अपने अधिकारों के लिए एकजुट हैं। बैठक में प्रगति कुमार वर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, विजय शंकर दुबे, राम प्रवेश, भारत अवतार सैनी, शमशाद अंसारी समेत दर्जनों मानव बल शामिल हुए।