जिलाधिकारी की सख्ती का असर: 97 ट्रक पकड़े, 117 गीला बालू लदे वाहन जब्त, 4 करोड़ से अधिक जुर्माना

0
1006

टोल प्लाजा और पुल पर तैनात निगरानी टीमें सक्रिय, अब तक 1046 छापेमारी, 288 वाहन किए गए जब्त।                      बक्सर खबर। जिले में अवैध खनन और बालू लदे ट्रकों की मनमानी पर अब जिला प्रशासन की पैनी नजर है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में खनन विभाग लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 1046 छापेमारी की गई, जिसमें 288 वाहनों को जब्त किया गया और भारी जुर्माना भी ठोका गया। इन छापेमारियों के दौरान 97 ओवरलोड ट्रक, 117 गीला बालू लदे ट्रक, 71 बिना ढंके लघु खनिज से लदे वाहन और 3 बिना लाल पट्टी के वाहन पकड़े गए। इन पर कुल मिलाकर करीब 4 करोड़ 3 लाख 39 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई केवल जुर्माने तक ही सीमित नहीं रही। इस दौरान 9 एफआईआर दर्ज की गईं और 1 गिरफ्तारी भी की गई है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के केवल अप्रैल माह में ही 27 वाहन जब्त किए गए और 28 लाख 6 हजार रुपये का दंड वसूला गया। अवैध खनन/परिवहन पर लगाम कसने के लिए दलसागर टॉल प्लाजा और वीर कुंवर सिंह सेतु पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती की गई है। खनन निरीक्षक और प्रभारी पदाधिकारी नियमित छापेमारी कर रहे हैं।NH-922 और वीर कुंवर सिंह सेतु पर बालू लदे ट्रकों से होने वाले जाम को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने वाहनों को एक लेन में लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। वीर कुंवर सिंह सेतु के पास खनन, परिवहन और मद्य निषेध विभाग का नया इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट भी बनकर तैयार हो गया है। प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी ने साफ किया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और वाहन मालिकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here