राजपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर कार्रवाई, दो देशी कट्टा बरामद बक्सर खबर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम पुलिस ने हथियार तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो युवकों को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूचना मिली थी कि ओरवाड़ मोड़ के पास दो युवक देशी कट्टा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देशी कट्टा बरामद किए गए। गिरफ्तार युवकों में एक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव निवासी गंगासागर राजभर, पिता बृजनाथ राजभर के रूप में हुई है। वहीं दूसरे युवक की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के बावन बांध गांव निवासी अजीत राम, पिता शिव नारायण राम के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी अभी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।





























































































