-ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि, शोक में डूबा परिवार
बक्सर खबर। सीआरपीएफ के एएसआई लक्ष्मण कुमार का बीते दिनों उड़िसा के राउरकेला में निधन हो गया। उनका शव मंगलवार को गांव लाया गया। फिर चरित्रवन के श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वे झारखंड के जराईकेला में तैनात थे। एक मार्च की देर शाम शौचालय से बाहर आने के दौरान उनका पैर फिसला और गिर पड़े।
उनके एक साथी ने परिवार के लोगों को फोन पर इसकी सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राउरकेला के अपोलो अस्पताल (उड़ीसा) रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान चार मार्च की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। चिकित्सकों ने बताया सर में लगी गंभीर चोट के कारण उनकी मृत्यु हुई। जिले के लोगों ने सीआरपीएफ के एसआई को अपनी श्रद्धांजलि निवेदित की है। लक्ष्मण राम इटाढ़ी थाना के ग्राम जयपुर पंचायत हरपुर-जयपुर के निवासी थे।
































































































