बक्सर खबर। अपराध बढ़ता है तो वह आम आदमी को परेशान करता है। आज बुधवार को शहर के कोइरपुरवा इलाके में एक लाख रुपये की छीनैती हुई। दो युवक बाइक द्वारा रुपये लेकर बैंक से अपने गांव जा रहे थे। पीछे से काली पल्सर पर सवार दो युवक आए। पास आकर तेज हार्न बजाया। युवक ने अपनी बाइक धीमी कर उसे जाने के लिए रास्ता दिया। लेकिन वे तो पास आए और रुपये का झोला झपट लिया। बाइक सवार ने उसका पीछा करने का प्रयास किया। 
लेकिन, अपराधी तेज बाइक चलाते हुए फरार हो गए। यह वाकया दोपहर 12:45 बजे हुआ। पीडि़त हरेराम दुबे ने इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि जमुना चौक स्थित स्टेट बैंक की शाखा में पिता जी का खाता है। वहीं से मैंने रुपये निकाले। अपने भाई ओमप्रकाश दुबे के साथ बाइक से घर के लिए चले। इसी बीच यह घटना हो गई। हम मुफस्सिल थाना के जरिगांव के निवासी हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है।
































































































