योग्य मतदाता कोई न छूटे, जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र बक्सर खबर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने एसआईआर के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन किया। इसी क्रम में बक्सर जिला इकाई ने भी ज्योति चौक से लेकर अंबेडकर चौक होते हुए जिला पदाधिकारी के कार्यालय तक मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “एसआईआर वापस लो”, “सभी योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करो” का नारे लगाए। उन्होंने मांग की कि मतदाता सूची में वोटर आईडी, आधार कार्ड और राशन कार्ड को वैध दस्तावेज के रूप में शामिल किया जाए ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर समय की कमी है तो चुनाव पुराने मतदाता सूची के आधार पर कराए जाएं। साथ ही, विवाहित महिलाओं का नाम पति के नाम के आधार पर आसानी से जोड़ा जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव परमहंस सिंह, अरुण कुमार ओझा और धीरेंद्र चौधरी ने किया। इसमें मनोज केसरी, पारसनाथ सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, सीताराम, सरवन राम, रामचंद्र प्रसाद, कन्हैया सिंह, हरेराम सिंह, राम विजय प्रसाद और रामाश्रय राय समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे। आखिर में माकपा प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।