बक्सर खबर। ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह पूर्व मुखिया राम भजन सिंह (62) कुशवाहा की मौत हो गई। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना के अनुसार वे मुफस्सिल थाना के पवनी गांव निवासी थे। प्रतिदिन सुबह टहलने जाते थे। मंगलवार की सुबह जब वे पवनी-कमरपुर हाल्ट के समीप पहुंचे तो किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो वहां भीड़ जमा हो गई।
शव को पटरी से हटाकर हाई स्कूल के मैदान में रखा गया। ग्रामीणों ने बताया वे जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे। वर्ष 2011 से 16 तक स्वयं पवनी पंचायत के मुखिया रहे। 2016 से 21 तक पत्नी गिरजा देवी को मुखिया बनाया। इनकी सामाजिक पकड़ अच्छी थी और फिलहाल जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी थे। इनके निधन पर जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने गहरा दुख जताया है।
मौके पर विलाप करते लोग

































































































