—40 पेटी विदेशी शराब के साथ इनोवा पकड़ी, तस्कर फरार बक्सर खबर। शहर में एक बार फिर शराब तस्करी का मामला सामने आया है। शनिवार रात नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट मोड़ के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के तुरंत बाद कार सवार तस्कर मौका पाकर फरार हो गए। ट्रक चालक ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने जब इनोवा की तलाशी ली तो उसमें टेट्रा पैक की लगभग 40 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस ने इनोवा और शराब को जब्त कर लिया है। फिलहाल तस्करों की पहचान नहीं हो सकी है। नगर थाने की पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि शराब की यह खेप बक्सर में खपत के लिए लाई जा रही थी। तस्करों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।