-बिल न जमा करने के कारण 11 का कटा कनेक्शन, लाखों का जुर्माना
बक्सर खबर। शहर के केशरी नगर में मंगलवार की दोपहर बिजली विभाग ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान चार जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। उनके खिलाफ 50 से 80 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। सभी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं।
पूछने पर शहरी क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर ने यह जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 11 लोगों के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। यह अभियान पांडेयपट्टी रेलवे गुमटी से लेकर सदर प्रखंड कार्यालय के सामने बसे मुहल्ले में चलाया गया।




































































































