‌‌बक्सर पुलिस ने बांटे हेलमेट, एसपी की अपील न करें लापरवाही

0
1189

बक्सर खबर। जीवन अनमोल है। आप जब भी बाइक लेकर घर से निकले। हेलमेट पहनकर चलें। यह हमारी आपसे अपील है। यह बातें पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आज बाइक सवार लोगों से मिलकर कहीं। जो बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे थे। उन्होंने माडल थाना के समीप आज सोमवार को दोपहर के वक्त हेलमेट का वितरण भी किया। उनके साथ सदर डीएसपी सतीश कुमार मौजूद थे।

पुलिस कप्तान ने लोगों को जागरुक करने के लिए यह प्रयास किया। जिसमें बजाज और हिरो के बाइक डीलर ने मदद की। उनके तरफ से हेलमेट मुहैया कराया गया। जिसका वितरण एसपी ने लोगों के बीच किया। लेकिन, सबको यह हिदायत दी गई। आप ऐसा न करें जिससे कानून का उल्लंघन हो। मौके पर नगर थाने की पुलिस के अलावा बजाज बाइक के डीलर अमित सिंह, रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here