शिवगंगा सरोवर पर काशी की तर्ज पर हुई संगीतमय महाआरती बक्सर खबर। सावन महीने की पहली सोमवारी को ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम स्थित शिवगंगा सरोवर का दृश्य किसी बनारस के दशाश्वमेध घाट से कम नहीं था। गंगा समग्र शिवगंगा सरोवर समिति ब्रह्मपुर द्वारा आयोजित भव्य संगीतमय महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस महाआरती को काशी से पधारे तीन विद्वान पंडित ने विधिवत रूप से सम्पन्न कराया। सरोवर के किनारे दीपों की रोशनी और शंखध्वनि के बीच श्रद्धालु शिव नाम के भक्ति रस में झूमते नजर आए। महिला-पुरुष सभी ने संगीतमय आरती का भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन के मुख्य संयोजक गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत व राष्ट्रीय आरती आयाम प्रमुख तथा मंदिर के पुजारी पं. शंभूनाथ पांडेय थे। उन्होंने कहा कि “यह मेरा जन्मस्थान है। देशभर में आरती आयोजन करता हूं, लेकिन यहां आयोजन मेरा कर्तव्य है। मैंने सरकार से आग्रह किया है कि ब्रह्मपुर व रामरेखा घाट पर आरती को सरकारी स्तर पर कराया जाए।”
इस मौके पर डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार, पूर्व विधायिका दिलमणी देवी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार, ब्रह्मपुर नगर पंचायत ईओ एसपी वर्मा, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक अनिल ओक, प्रेम अग्रवाल, प्रांत कार्यवाह राजेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, प्रांत व्यवस्था प्रमुख रमेश चन्द्र, जिला प्रचारक अभिषेक भारती, राजद नेता शिवशंकर यादव, भाजपा जिला मंत्री भुटेली तिवारी आदि शामिल रहे। गंगा समग्र शिवगंगा सरोवर समिति ब्रह्मपुर के समाजसेवी ओंकार नाथ पांडेय, डमरू पांडेय, शिवगोपाल पांडेय, प्रशांत मारुति, संतोष ओझा, सुरेंद्र यादव, प्रदुम्न पांडेय, जयराम पांडेय, संदीप रॉय, पिंटू सिंह उज्जैन, टुनटुन यादव की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को सफल बनाया। विदित हो कि पिछले वर्ष सावन की चारों सोमवारी को भी ऐसी ही भव्य आरती का आयोजन किया गया था, जिसे भारी जनसमर्थन व सराहना मिली थी।