भाजपा गठबंधन की सरकार बिहार छोड़ो: संतोष मुखिया 

0
446

अगस्त क्रांति दिवस पर राजद कार्यकर्ताओं ने सेमरी बाजार में जाल डालकर मछली पकड़ी                                        बक्सर खबर। अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर महात्मा गांधी के 1942 के नारे “अंग्रेजों भारत छोड़ो” की तर्ज पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता संतोष मुखिया ने रविवार को सेमरी बाजार से “भाजपा गठबंधन की सरकार बिहार छोड़ो” का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह 1942 में अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा, उसी तरह अब बिहार की जनता भाजपा गठबंधन की सरकार को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के भीतर सेमरी और आसपास के इलाकों में वर्षों से चला आ रहा जलजमाव खत्म नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और धरना-प्रदर्शन होगा।

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सेमरी बाजार में प्रतीकात्मक तरीके से जाल डालकर मछली पकड़ी और कहा कि यह सरकार को जगाने का संदेश है। उनका आरोप है कि 20 साल से सत्ता में बैठे नीतीश कुमार “कुंभकरण” की तरह सोए हुए हैं और जनता की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ बिहार की जनता बाढ़ और सुखाड़ से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार चुनाव आयोग के सहारे मतदाताओं की गिनती के नाम पर “वोट चुराने” की तैयारी में है। उन्होंने इस सरकार को “गूंगी और बहरी” करार देते हुए उखाड़ फेंकने की अपील की। इस मौके पर मैनेजर सिंह, रमेश रंजन, विजय सिंह, मुना यादव, विकास सिंह, अर्जुन यादव, रविंदर सिंह, प्रदीप यादव, सुरेंद्र यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here