बक्सर खबर। जिले के सिमरी प्रखंड में मंझवारी मोड़ के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किशोर को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में 16 वर्षीय महफूज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, महफूज अंसारी तुर्कचकिया गांव का रहने वाला था और किसी जरूरी काम से सिमरी की ओर जा रहा था। तभी मंझवारी मोड़ के पास अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महफूज सड़क पर दूर जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बिना देर किए महफूज को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उसे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। मृतक महफूज अंसारी, तुर्कचकिया गांव निवासी स्वर्गीय नसीम अंसारी का बेटा था। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में मातम का माहौल है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।