कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत, 10 हजार कंबलों का वितरण शुरू

0
178

नगर परिषद सभापति कैमरून निशा ने खुद संभाली वितरण की कमान                                                   बक्सर खबर। पूरा जिला इन दिनों कड़ाके की शीतलहर की चपेट में है। ठंड का प्रकोप ऐसा है कि खासकर शहरी इलाकों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए रात काटना मुश्किल हो गया है। जिनके पास न गर्म कपड़े हैं और न ही ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन, वे किसी तरह सर्द रातें गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे कठिन हालात में नगर परिषद बक्सर की ओर से राहत की पहल की गई है। बुधवार को शहर के गौरी शंकर मंदिर परिसर में शिविर लगाकर सैकड़ों जरूरतमंद महिला-पुरुषों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले कंबलों का वितरण किया गया। शिविर में नगर परिषद की सभापति कैमरून निशा स्वयं मौजूद रहीं। इस दौरान सोहनी पट्टी मोहल्ला सहित आसपास के वार्डों के पार्षद और प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग कंबल पाने के लिए शिविर में पहुंचे।

सभापति कैमरून निशा ने बताया कि शीतलहर से प्रभावित गरीब और असहाय परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर परिषद ने इस वर्ष अच्छी गुणवत्ता के कुल 10 हजार कंबलों की खरीदारी की है। ये कंबल नगर परिषद क्षेत्र के सभी 42 वार्डों में चिन्हित परिवारों के बीच वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंबल वितरण का यह अभियान मकर संक्रांति से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वितरण केवल औपचारिकता नहीं होगा, बल्कि संबंधित वार्ड पार्षदों के सहयोग से चिन्हित परिवारों के घर-घर पहुंचकर या सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगाकर कंबल दिए जाएंगे। स्वयं सभापति भी वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर यह सुनिश्चित करेंगी कि सहायता सही जरूरतमंदों तक पहुंचे।

फोटो – कंबल लेने के लिए गौरी शंकर मंदिर परिसर में लगी भीड़

वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पिछले वर्ष भी ठंड के मौसम में बड़े पैमाने पर कंबल वितरण किया गया था, जिसे जनता ने सराहा। इस वर्ष भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सभी 42 वार्डों में कुल 10 हजार कंबल बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान नगर सरकार जनता की सरकार है और आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना उसकी जिम्मेदारी है। ठंड, गर्मी या किसी भी आपदा के समय नगर परिषद जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। कंबल वितरण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, झब्बू राय, गुड्डू राम, पप्पू जी सहित कई अन्य वार्ड पार्षद और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here