सड़क किनारे पलटा गेहूं लदा ट्रक, लूट ले भागे लोग

0
1469

-पांच गिरफ्तार, कई के खिलाफ प्राथमिकी
बक्सर खबर। ‎बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखराहा मोड़ के पास शुक्रवार की अहले सुबह गेहूं से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस वजह से उस पर लदा सैकड़ों क्विंटल गेहूं बिखर गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। खलासी और चालक अपने बचाव में लगे रहे। दूसरी तरफ मौके पर जमा हुई भीड़ ने अवसर का लाभ उठाया और जो नहीं करना चाहिए था। वही करना शुरू कर दिया। वहां लूट मच गई। देखते ही देखते महज आधे घंटे के अंदर लोगों ने गेहूं की बोरिया गायब कर दी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना बगेन थाने को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच बोरी गेहूं बरामद किया और इतने ही लोगों को गिरफ्तार भी। सूचना के अनुसार गेहूं मालिक की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने 12 नामजद और 20 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही लूटे गए गेहूं में से पांच बोरी बरामद की गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here