विद्यालय के गुणात्मक व संख्यात्मक विकास पर हुई अहम चर्चा बक्सर खबर। शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रविवार को शिक्षकों एवं स्थानीय प्रबंधन कारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनंत सिंह ने की, जबकि संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है, जिसका प्रभाव बच्चों के पूरे जीवन पर पड़ता है। यही शिक्षा विद्यार्थियों को चरित्रवान, अनुशासित और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाती है।
बैठक के दौरान विद्यालय के गुणात्मक एवं संख्यात्मक विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न शैक्षणिक व संगठनात्मक योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। शिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने, नामांकन बढ़ाने तथा अनुशासनात्मक व्यवस्थाओं को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर जगदीश पांडेय, डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, श्वेत प्रकाश, लालबाबू प्रसाद यादव सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।





























































































