फैज मेमोरियल क्रिकेट का शानदार आगाज, पटना ने मुगलसराय को 121 रनों से रौंदा

0
281

मैन ऑफ द मैच बने कुंदन शर्मा, एडीएम और एसडीएम ने किया उद्घाटन                                                          बक्सर खबर। ऐतिहासिक किला मैदान पर रविवार को 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में एडीएम अरुण कुमार सिंह एवं सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बल्ले से गेंद हिट कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रगान और पिंटू सिंघानिया की आकर्षक आतिशबाजी ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। पहले मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी, पटना की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 250 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पटना की ओर से कुंदन शर्मा ने शानदार 75 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान आकाश राज ने 53, आदित्य ने नाबाद 46 और सूरज कश्यप ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुगलसराय की तरफ से दीपक ने 3 विकेट चटकाए, जबकि पंकज, आदित्य, आरबी और अतुल को एक-एक सफलता मिली।

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुगलसराय की पूरी टीम 20.2 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से चंद्रकांत ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, दीपक ने 31, विक्रम ने 21, उत्सव ने 16 और आदित्य ने 10 रन जोड़े। पटना की गेंदबाजी में शशीम और आकाश राज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि आदर्श, प्रीतम, पवन, सूरज और हर्ष ने एक-एक विकेट हासिल किया। एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ। शानदार 75 रनों की पारी के लिए पटना के कुंदन शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड पार्षद दीपक सिंह द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का अगला मुकाबला सोमवार को मोतिहारी और पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के बीच खेला जाएगा।

फोटो – 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल एडीएम, एसडीएम व अन्य अतिथि

मैच का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर सुशांत ब्लास्टर की टीम द्वारा किया गया। कमेंट्री की जिम्मेदारी जितेंद्र प्रसाद, विक्की जायसवाल और अनुराग श्रीवास्तव ने निभाई। ऑनलाइन स्कोरिंग अमन फरीदी तथा ऑफलाइन स्कोरिंग रणधीर और आफताब आलम ने की। अंपायर के रूप में राजेश यादव और संजीव कुमार तिवारी ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ. महेंद्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, इंद्र प्रताप सिंह, डॉ. श्रवण तिवारी, पूर्व पार्षद राजेश यादव, राकेश राय, योगेश राय, प्रमोद पांडे, झब्बू राय, दीपक सिंह, अखिलेश पांडेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, नंदू पांडे, ओम जी यादव, निशु राय, अनुराग पांडेय, डॉ. सोहेल अहमद व खेलप्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से नियामतुल्लाह फरीदी, फरह अंसारी, संजय राय, पंकज वर्मा, शेखू फरीदी, सेठ छन्नू लाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here