श्रद्धालुओं को मिला दूध और चाय, लोकतंत्र के महापर्व में मतदान की अपील बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन की ओर से हर साल की तरह इस बार भी शहर के मुनीम चौक के पास सेवा केंद्र लगाया गया। यहां छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच कच्चा दूध और चाय का वितरण किया गया। इस वर्ष छठ के साथ-साथ विधानसभा चुनाव का माहौल भी है। ऐसे में फाउंडेशन ने सेवा के साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया। सतीघाट और गोलाघाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं से सदस्यों ने अपील की कि वे 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में जरूर हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य डॉ. जाफर, आदिल खान, मोहम्मद वकार, आशीष चौरसिया, इस्तियाक रिंकू, मोहम्मद हारून, विष्णु, परवेज, मोहम्मद सिद्दू और मोहम्मद इरफान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा और मतदान के प्रति जन जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया।


































































































