रोटरी क्लब द्वारा होगा हास्य कवि सम्मेलन, नामचीन कवियों का लगेगा जमावड़ा बक्सर खबर। शहरवासियों के लिए इस बार हिंदी दिवस खास होने वाला है। रोटरी क्लब की ओर से हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शनिवार को दोपहर 2:30 बजे से पुराना चौक स्थित श्री चन्द्र मंदिर परिसर में होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के चर्चित कवि श्रोताओं को अपनी रचनाओं से गुदगुदाएंगे। अब तक आमंत्रित किए गए कवियों में प्रो. श्रीकांत चतुर्वेदी, वैरागी प्रभाष चतुर्वेदी, विष्णुदेव तिवारी, शिव बहादुर पांडेय ‘प्रीतम’, डॉ. अरुण मोहन भारवि, धन्नू लाल प्रेमातुर, नर्वदेश्वर उपाध्याय, राम प्रताप चौबे, साबित रोहतास्वी, कैफी फारूखी, वशिष्ठ पांडेय, हृदय नारायण शर्मा ‘हेहर’, शशि भूषण मिश्रा और रामेश्वर प्रसाद वर्मा जैसे नाम शामिल हैं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने शहर के प्रबुद्ध जनों और साहित्य प्रेमियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस कवि सम्मेलन में शामिल होकर हिंदी दिवस के अवसर पर हास्य और व्यंग्य की रसधारा का आनंद लें। इस आयोजन में सचिव एसएम साहिल, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सिंह और प्रोजेक्ट चेयर निर्मल कुमार सिंह की भी सक्रिय भूमिका रहेगी।