ग्रामीणों ने एक को दबोचा, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार बक्सर खबर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव में सोमवार की देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने दुर्गा सिंह की किराना और खाद की दुकान का ताला तोड़ दिया। इसी दौरान आवाज सुनकर दुकान मालिक जाग गए और उन्होंने देखा कि सामान बिखरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि चोरी करने आए गांव के ही सतेन्द्र सिंह का बेटा दिव्यांशु सिंह उर्फ छोटे सिंह और प्रियांशु सिंह उर्फ बड़े सिंह थे। दोनों दुकान से नगदी और सामान लेकर भागने की फिराक में थे।
शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उनका पीछा किया। इस दौरान प्रियांशु सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया, जबकि दिव्यांशु सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। सूचना मिलने पर इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को अपने साथ ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।