विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्माकुमारीज ने आयोजित किया शिविर, 8 यूनिट रक्त संग्रह बक्सर खबर। विश्व बंधुत्व दिवस के मौके पर सोमवार को डिफेंस कॉलोनी बाबा नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज परमात्म अनुभूति भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति को समर्पित था। इस मौके पर बीके अंकित अशोक, अजय कुमार सिंह, विनय कुमार ओझा, सुनील कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रतीक कुमार चतुर्वेदी, बबीता देवी और रीना देवी ने रक्तदान कर दादी जी को श्रद्धांजलि दी। शिविर में कुल 8 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थानीय इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने कहा कि दादी प्रकाशमणि जी ने हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की सेवा को प्राथमिकता दी। चाहे भोजन और कपड़े की समस्या हो या किसी भी तरह की जरूरत, वे हर समय मानव कल्याण के लिए तत्पर रहीं। समाज की सेवा ही उनका जीवन मंत्र था। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और इस कार्यक्रम के जरिए दादी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।