-जा छिपे थे गुजरात व हरियाणा में, भेजे गए जेल
बक्सर खबर। चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो आरोपी हरियाणा और गुजरात से गिरफ्तार किए गए। इनमें धन्नु पांडेय व राजेश यादव शामिल हैं। दो दिन पहले उन्हें बिहार लाया गया। पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूरी होने के उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार विजयकांत पांडेय व रुद्र पांडेय उर्फ धन्नु ग्राम नगपुरा, थाना सिमरी व राजेश यादव ग्राम खंधरा थाना सिमरी की गिरफ्तारी हुई है। धन्नु पांडेय हत्या के दौरान हमलावरों में शामिल था।
राजेश यादव अपराधियों तक हथियार पहुंचाने में शामिल रहा। इन लोगों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए यह गुजरात व हरियाणा भाग गए थे। राजेश से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वह आनंद बिहार कॉलोनी में एक दोस्त के यहां ठहरा था। वहां पुलिस टीम ने रेड की तो मौके से 190 ग्राम हेरोइन जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में यह पता यह मादक पदार्थ बेचने के धंधे में शामिल था। इसके खिलाफ रुपस नगर थाने में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।