शिक्षक कॉलोनी के निवासी आंदोलित, नगर परिषद से की न्याय की मांग बक्सर खबर। चरित्रवन स्थित शिक्षक कॉलोनी, वार्ड संख्या पांच में नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही पीपीसी रोड और आरसीसी नाले को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। कारण है एक व्यक्ति द्वारा जबरन रोड को सामान्य ऊंचाई से कई इंच ऊंचा करवा देना, जिससे गली में आमजन का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी विद्यासागर पांडेय, जो पूर्व में बिहार पुलिस में दरोगा रह चुके हैं, पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर के सामने रोड को सामान्य स्तर से ज्यादा ऊंचा करवा दिया है। इससे गली में न केवल वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है बल्कि पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ऊंचाई के चलते ठेले, ई-रिक्शा और अन्य छोटे वाहन अब इस रास्ते से नहीं गुजर पा रहे हैं। हल्की सी बारिश में भी पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों को कीचड़ और जलजमाव का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी शिवानंद उपाध्याय, अभिषेक ओझा, रामकृष्ण सिंह और कपिलमुनी त्रिगुण सहित पूरे मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि विद्यासागर पांडेय अपनी दबंग छवि का इस्तेमाल कर नगर परिषद के कर्मचारियों पर भी प्रभाव डालते हैं। स्थानीय जनमानस ने नगर परिषद की मुख्य पार्षद महोदया और कार्यपालक पदाधिकारी से गुहार लगाई है कि इस पूरे कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और नापी करवाकर रोड की ऊंचाई को मानक के अनुसार ठीक कराया जाए। लोगों ने चेताया है कि यदि इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। स्थानीय लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस शिकायत की प्रति सदर एसडीएम को भी भेजी है।