तीन अहम मुद्दों को लेकर जन सुराज पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा का घेराव किया था बक्सर खबर। पटना में बुधवार को बिहार विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में जन सुराज पार्टी के युवा शाहाबाद प्रभारी बजरंगी मिश्रा बुरी तरह घायल हो गए। कमर, पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल वे पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद गुरुवार सुबह बक्सर स्थित अपने घर लौट आए हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बजरंगी मिश्रा ने बातचीत में कहा कि “ये डबल इंजन की तानाशाही सरकार चाहे लाठी चलवाए या गोली, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। जनता के हक की लड़ाई अब थमने वाली नहीं।” जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधानसभा घेराव का प्रयास किया। आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
बजरंगी मिश्रा ने बताया कि सरकार ने जातीय जनगणना के बाद घोषणा की थी कि 94 लाख आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे, लेकिन आज तक किसी को कुछ नहीं मिला। सरकार ने कहा था कि बिहार के हर भूमिहीन परिवार को तीन डिसमिल जमीन दी जाएगी, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अभी तक किसी को जमीन नहीं मिली। भूमि सर्वे और दाखिल-खारिज के नाम पर ब्लॉक और आंचल कार्यालयों में आम लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं। इन तीनों अहम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया गया था।