——-विश्वामित्र सेना का सांस्कृतिक जागरण अभियान, उपेक्षित धार्मिक स्थलों को पहचान दिलाने की मुहिम बक्सर खबर। राजधानी पटना से निकला विश्वामित्र सेना का “सनातन जागरण रथ” अब भगवान श्रीराम की कर्मभूमि बक्सर पहुंच चुका है। सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। रथ यात्रा का मकसद है बिहार के कोने-कोने में जाकर उन सनातन स्थलों को पुनः पहचान दिलाना जो समय के साथ उपेक्षा का शिकार हो गए हैं। जिले के गांवों में यह रथ पहुंचते ही उत्सव जैसा माहौल बन रहा है। स्थानीय लोगों में रथ यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। यात्रा के दौरान जगह-जगह धार्मिक प्रस्तुतियों, गीत-संगीत और कथा के माध्यम से सनातन धर्म की महिमा बताई जा रही है।
राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि यह यात्रा केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सनातन परंपरा, आस्था और पहचान को पुनः स्थापित करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह रथ हर उस जगह जाएगा जहां सनातन को भुला दिया गया है और उसे फिर से सम्मान दिलाने का प्रयास करेगा। विश्वामित्र सेना का यह रथ बिहार के अन्य जिलों में भी जाएगा। वहां भी इसी तरह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और जनजागरण के माध्यम से सनातन धर्म के मूल्यों और इतिहास को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।