‌‌‌विद्यालय में गिरी आकाशीय बिजली, बालबाल बचे छात्र व शिक्षक

0
1678

-परिसर में खड़ी बाइकों को पहुंचा नुकसान
बक्सर खबर। विद्यालय के परिसर में आकाशीय बिजली गिरी तो शिक्षक व छात्र सन्न रह गए। ऐसा लगा मानों उनके उपर ही बिजली गिरी हो। धमाके जैसी आवाज हुई। सभी लोग सहम गए। थोड़ी देर बाद गांव वाले भी दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। उन्हें इस बात का डर था, कहीं बच्चों के साथ तो अनहोनी नहीं हुई। लेकिन इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था। लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन, विद्यालय परिसर में खड़ी दो बाइकों को भी नुकसान पहुंचा।

यह घटना शनिवार की दोपहर सवा दो बजे के लगभग कोरानसराय थाना के कंजिया प्राथमिक विद्यालय में हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस समय बारिश हो रही थी। सभी छात्र कक्षा में थे। तभी विद्यालय परिसर में लगे महुआ के पेड़ पर बिजली गिरी। पेड की शाखा ‌‌‌टूट कर जहां-तहां जा बिखर गई। और नीचे खड़ी दो बाइक के उपर भी गिरी। इस वजह से किसी की टंकी पचक कई किसी का मोटर गार्ड व डिक्की टूट गई। लेकिन, सबको इस बात की तसल्ली थी। कोई छात्र व शिक्षक उसकी जद में नहीं आए। पूछने पर ज्ञात हुआ। दुर्घटना का शिकार हुई दोनों बाइक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here