सतीघाट मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-पाठ के साथ शुरू हुआ आयोजन बक्सर खबर। साई श्रद्धा संस्थान के तत्वावधान में शहर के सतीघाट स्थित साईं बाबा मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजनोत्सव बड़े ही भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में जलाभिषेक, पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और पूरे वातावरण में भक्तिभाव की ऊर्जा दिख रही थी।
पूजनोत्सव के बाद साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा भी निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ गुजरी। पालकी यात्रा में दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष भक्त शामिल हुए। लोगों ने फूलों से स्वागत किया और श्रद्धा से सिर झुकाया। मौके पर मौजूद अधिवक्ता व साईं भक्त सुरेश संगम ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से शहर में चलती आ रही है और साईं बाबा के भक्त लगातार ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मंदिर समिति के सचिव परशुराम यादव ने बताया कि हर बृहस्पतिवार को पालकी निकाली जाती है, लेकिन वार्षिकोत्सव के मौके पर इसे विशेष रूप से शहर भ्रमण के लिए ले जाया गया।

मंदिर के कोषाध्यक्ष व संचालक चंदन गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में आम लोगों का भरपूर सहयोग मिला। सुबह से लेकर दोपहर तक मंदिर में पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा और लोगों ने साईं बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। इस मौके पर गीता देवी, मिरा देवी, आशीष गुप्ता, रिकी गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अजय जी, सुदर्शन जी, धर्मेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार सहित कई श्रद्धालु और युवाओं की सहभागिता रही।