‌‌‌ शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व युवती समेत तीन गिरफ्तार

0
2340

-राजस्थान के व्यक्ति को बनाया शिकार, नगर थाने में दर्ज हुई शिकायत
बक्सर खबर। शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती, महिला व पुरुष शामिल हैं। इनके खिलाफ राजस्थान के रहने वाले अशोक कुमार ने नगर थाने में दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस बारे में पीसी आयोजित कर एसपी एसपी शुभम आर्य ने सोमवार को बताया कि इनके पास से ठगे गए कुल एक लाख 42 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में गुड़िया मिश्रा उर्फ संगीता देवी, उनके पति प्रमोद दुबे, ग्राम चिलहर, थाना इटाढ़ी व पार्वती कुमारी उर्फ प्रिया पांडेय उर्फ खुशबू ग्राम श्यामपुर, थाना धनसोई शामिल हैं।

सूचना के अनुसार तीनों ने आपसी तालमेल से सोशल मीडिया पर शादी कराने वाले पोस्ट डाल रखे थे। जो इनके झांसे में आया में आया। उससे बातचीत कर अलग-अलग लड़कियों की तस्वीर भेज फंसाते थे। अशोक के साथ भी इन लोगों ने ऐसा ही किया। उसे बक्सर बुलाया, यहीं एक मंदिर में लड़की दिखाई और शादी के एवज में लगभग दो लाख रुपये लिए और कुछ अन्य उपहार भी। सब कुछ लेकर यह सभी निकल लिए। शिकायत कर्ता ने इसके साक्ष्य नगर थाने को उपलब्ध कराए। मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया। रविवार को सभी आरोपी थाने लाए गए। जहां पूछताछ में इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार किया। अंतत: इन तीनों को आज सोमवार के दिन जेल भेज दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here