-रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन से उतारा, परिजनों को दी सूचना
बक्सर खबर। एक की गांव के दो किशोर घर से भाग निकले। हालांकि उनके परिजनों को यह पता नहीं था। वे कहां गए हैं और किस हालत में है। पिछले दो दिनों से उनके परिजन पागलों की तरफ हर जगह उनकी तलाश कर रहे थे। आज गुरुवार को तीसरे दिन अचानक घर वालों को फोन आया। आप प्रेम प्रकाश व पंकज के परिजन बोल रहे हैं। आपके बच्चे घर से भाग कर दिल्ली जा रहे थे। इन्हें उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रेन में पाया गया। कम उम्र के बच्चे अकेले सफर कर रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल की टीम को उन पर शक हुआ।
पूछताछ के लिए उन्हें उतारा गया तो उन्होंने अपना नाम प्रेम प्रकाश पिता चुनमुन राम, पंकज कुमार पिता सुमेश्वर राम, ग्राम तारनपुर, थाना राजपुर, जिला बक्सर बताया। उनसे परिवार के बड़े लोगों का फोन नंबर भी मिला। आप उन्हें चाहें तो लेने आ सकते हैं। लेकिन, उसके लिए वैध कागजात जैसे आधार कार्ड व पंचायत मुखिया से लिखित कागजात लाना होगा। अन्यथा उन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा। सूचना मिलते ही परिवार वाले खुशी से झूम उठे। क्योंकि पिछले दो दिनों से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे। सूचना के अनुसार यह दोनों किशोर घर से भागकर बाहर कमाने की योजना बनाकर निकले थे। लेकिन, भला हो आरपीएफ का। जिसकी मदद से उन्हें बरामद कर लिया गया है।