लाखनडिहरा गांव की घटना, बटखरे से मारकर की गई हत्या बक्सर खबर। जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की रात लगभग 10 बजे पत्नी को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्से से भरे एक पति ने बटखरे से मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुनील साह, पिता पारस साह, रविवार रात जब अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही मैना पासवान, पुत्र सुदर्शन पासवान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह दृश्य देखकर सुनील अपना आपा खो बैठा। पहले तो तीनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं और फिर हाथापाई हुई।
इस दौरान मैना पासवान को भी सिर में हल्की चोट आई, लेकिन वह मौका पाकर वहां से भाग निकला।इधर, सुनील और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा और बढ़ गया और गुस्से में आकर सुनील ने पास में रखा बटखरा उठाकर पत्नी पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू भगत और अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया बटखरा भी जब्त कर लिया गया है।