रवि प्रकाश बना टॉपर, कई छात्रों ने हासिल किए 90% से ज्यादा अंक बक्सर खबर। लेजेंड स्कूल डुमरांव के छात्रों ने सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया। मंगलवार को आए नतीजों में कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर मंजिल पाई जा सकती है। विद्यालय के रवि प्रकाश ने 94% अंक लाकर टॉप किया। रौशन पाण्डेय ने 92.2%, प्रिंस गुप्ता ने 90.6%, और रौनक पाण्डेय व मोहित सिंह ने 90% अंक पाकर स्कूल की उपलब्धियों में एक और सितारा जोड़ दिया।
इस कामयाबी पर स्कूल के निदेशक संजीव कुमार सिंह उर्फ सिंकू सिंह ने सभी छात्रों को दिल से बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह सफलता बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का नतीजा है। यह पूरे डुमरांव क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी लेजेंड स्कूल के छात्र इसी तरह अपनी काबिलियत दिखाते रहेंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के सभी शिक्षकों और स्टाफ ने भी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।