-नए ऑफर की दी गई जानकारी, उपहार में पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बक्सर खबर। जिन्दगी की पहली गुरू मां होती है। मां के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे के अवसर पर तनिष्क (बक्सर) में महिलाओ के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बक्सर शहर की महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मदर्स डे पर अपना-अपना वक्तव्य पेश किया।
पूरा माहौल मातृत्व के प्रति सम्मान और आभार से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया। सभी मांताओं को तनिष्क फैमिली बक्सर की तरफ से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में स्टोर मैनेजर मृण्मय चटर्जी ने विशेष प्रोमोशनल ऑफर्स की भी घोषणा की। जिसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों में खासा उत्साह देखा गया।


































































































