– पांच दिन तक प्रतिदिन होगा विशेष सामूहिक पाठ, लोगों से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील
बक्सर खबर। देश की सुरक्षा और सैनिकों के अदम्य साहस को सम्मान देने के उद्देश्य से बक्सर के पंचमुखी महावीर मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस पुनीत पहल का नेतृत्व समाजसेवी और राष्ट्रप्रेमी वर्षा पांडेय ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों की शक्ति, विजय और रक्षा के लिए सामूहिक प्रार्थना द्वारा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वर्षा पांडेय ने कहा, “जब देश पर संकट के बादल मंडराते हैं, तब हर देशवासी का कर्तव्य बनता है कि वह अपने स्तर से राष्ट्र रक्षा के लिए योगदान दे। सामूहिक साधना और प्रार्थना के माध्यम से हम एक बड़ी ऊर्जा का निर्माण कर सकते हैं, जो हमारे वीर जवानों को बल प्रदान करेगी।” उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और देश के प्रति अपनी आस्था और समर्थन व्यक्त करें।

यह धार्मिक आयोजन लगातार पाँच दिनों तक प्रतिदिन शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। वर्षा पांडेय ने नगर वासियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने देशप्रेम और सेना के प्रति श्रद्धा का प्रदर्शन करें। उनका संदेश था—जब शब्दों से ज्यादा कर्म प्रभावी होते हैं, तब प्रार्थना और एकजुटता हमारी सबसे बड़ी शक्ति बन जाती है।