– रात के वक्त हुआ अचानक हमला, महिला ने दर्ज कराई शिकायत बक्सर खबर। घर के बाहर सो रहे वृद्ध को आपसी रंजिश के कारण कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा। इस वजह से उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत बैजनाथ यादव (70) बगेन थाना के छपरा गांव के निवासी थे। सूचना के अनुसार इस झगड़े की मूल वजह सिकंदराबाद में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों के साथ बराढी टोला गांव के लोगों की अदावत है। इस घटना को लेकर मृतक की बहू ने बगेन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें कहा गया है बुधवार की रात बैजनाथ दलान में बाहर सो रहे थे। पांच लोग लाठी डंडे के साथ आए और उन पर हमला कर दिया। घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो वे उन्हें अस्पताल ले गए। लेकिन बुधवार की रात ही 1:30 बजे के आसपास उन्होंन दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बराढी टोला के रहने वाले रामचंद्र, राजेश समेत चार को गिरफ्तार किया है। जो इस घटना के नामजद आरोपी हैं। सूत्रों ने बताया इन दोनों परिवार के लोग सिकंदराबाद में रहते हैं। जिनके बीच कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। और वहीं से दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने घर फोन किया। बदले की नीयत से उन लोगों ने उनके दरवाजे पर चढ़कर हमला किया। हालांकि इसका पूरा सच क्या है पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।


































































































