-चार अपराधी गिरफ्तार, सभी रोहतास के, हथियार व बाइक बरामद
बक्सर खबर। राजपुर थाना के बिजौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता को पांच बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को लूट लिया था। घटना उस वक्त हुई जब वे सरेंजा स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये लेकर दोपहर बाद अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुल चार को दबोच लिया। इनके पास से 50 हजार नकद, एक देसी तमंचा, पांच जिंदा कारतूस व दो बाइक बरामद हुई है। यह जानकारी आज मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी मनीष कुमार ने दी।
उन्होंने बताया एक अपराधी भागने में सफल रहा है। जिसका नाम ददन चौधरी है। वही इस गिरोह का मुख्य सरगना है। उसका पुत्र रितेश, ग्राम मिर्जापुर, थाना दिनारा, जिला रोहतास है। हालांकि अन्य तीन भी इसी जिले के रहने वाले हैं। उनके नाम सहवाग कुमार, ग्राम रघुनाथपुर, थाना नोखा, आलोक कुमार उर्फ प्रीतम ग्राम किसनपुर, थाना दिनारा व रवि कुमार यादव ग्राम व थाना डालमियानगर है। एसपी ने बताया सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे के लगभग लूट की सूचना राजपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को मिली।
उन्होंने तत्काल नाकेबंदी की और भागते अपराधियों में से दो को दबोच लिया। दूसरी बाइक पर सवार तीन बाइक छोड़ खेत में भागने लगे। इनमें से दो को ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया गया। इनके पास से लूट के 50 हजार रुपये, देसी तमंचा, दो बाइक भी बरामद हुई है। फरार ददन चौधरी मई में ही जेल से बाहर आया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। एसपी ने कहा इस कार्रवाई में सदर डीएसपी धीरज कुमार और राजपुर थाने की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

































































































